Connect with us

Brahmakumaris sion

Mumbai – Grand Celebration of 103rd birthday of Dadi Jankiji at Vadala, Sion

Published

on

बापदादा की दुआओं से तथा ब्राह्मण परिवार की शुभभावना से दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र वाली अन्तर्राष्ट्ीय आध्यात्मिक संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी 103 वर्ष की उम्र में भी देश और दुनिया में चक्कर लगाकर बेहद की सेवायें कर रही हैं। इसी कड़ी में दादी जी मुम्बई पहुंची। मुम्बई में महाराष्ट् जोन की ओर से उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में सहकार नगर के बडाला में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुम्बई के करीब दस हजार लोग शामिल हुए। इसके साथ ही महाराष्ट्, आन्ध्र प्रदेश तथा तेलंगाना की करीब एक हजार से भी ज्यादा टीचर्स बहनें भी शरीक हुई।

    इस कार्यक्रम में विशेष रुप से महाराष्ट् सरकार के वित्त, योजना और वन मंत्री सुधीर मुंगन्तिवार दादी के आगवानी करने पहुंचे। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक बीके बृजमोहन, सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सूजीत सरकार, मुम्बई के मेयर महाडेश्वर, महाराष्ट्, आन्ध्र प्रदेश तथा तेलंगाना की निदेशिका बीके संतोष, गाॅडलीवुड स्टूडियो के निदेशक बीके हरीलाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम सायं 4 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक चला। लम्बे समय के बाद दादी जी के स्वागत में इतना विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
    दादीजी ने अपने आशिवर्चन कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। 60 वर्ष पूर्व दादाजी ने कैसे मुम्बई में आकर बेहद की सेवाएं की थी, अपने आशीर्वचन में उसका भी जिक्र किया। इस अवसर पर विले पार्ले की  प्रभारी बीके योगिनी, मुलुण्ड प्रभारी बीके गोदावरी, सांताकु्रंज की प्रभारी बीके मीरा, उल्हासनगर की बीके सोम, बोरीवली प्रभारी बीके दिव्या, गामदेवी की प्रभारी बीके नीहा समेत महाराष्ट, आन्ध्र प्रदेश तथा तेलंगाना की मुख्य बहने मौजूद उपस्थित थी। इस अवसर पर दादी के सम्मान में 125 थाली मिठाईयां बनायी गयी थी।

Brahmakumaris sion

Mumbai Sion- International Yoga Day Program at Vidhan Sabha of Maharashtra

Published

on

By

Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya conducted a program on the occasion of International Yoga Day at Vidhan Sabha, Mumbai Maharashtra on 23rd June 2022. The topic was Tanav mukt Jeevan saathi Yog  Sadhana and it was held under the aegis of Azaadi ka Amrut Mahotsav theme.
The program was well attended by Officers and staff of Vidhan Sabha. The program was well attended in spite of the delicate political situation in Maharashtra because of which all the employees of the Vidhan Sabha were preoccupied and busy.
Rajyogini Santosh didiji gave her Blessings on the occasion along with talking about the importance of mental as well as physical yoga and Bro EV Swaminathan spoke about simple physical and mental exercises for stress-free living.
Continue Reading

Brahmakumaris sion

Rajyoga Meditaiton

Published

on

By

rajyoga

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”

जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

Continue Reading

Brahma Kumaris Sion